This year Rath Saptami fast is on Monday, February 07. Ratha Saptami or Achala Saptami fast is observed on the seventh day of Shukla Paksha of Magha month. According to the legend, on Magh Shukla Saptami date, Sun God appeared with his seven-horse chariot and charioteer Arun and illuminated the entire creation. Because of this, Surya Jayanti is celebrated on Rath Saptami. On this day, the Sun God is worshiped according to the law. By his grace, one gets health, happiness, prosperity, children and wealth. Let us know about the date of Rath Saptami, the method of worship.
इस वर्ष रथ सप्तमी व्रत 07 फरवरी दिन सोमवार को है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी या अचला सप्तमी व्रत रखा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, माघ शुक्ल सप्तमी तिथि को सूर्य देव अपने सात घोड़े वाले रथ एवं सारथी अरुण के साथ प्रकट हुए थे और पूरी सृष्टि को प्रकाशमय किया था. इस वजह से रथ सप्तमी को सूर्य जयंती मनाई जाती है. इस दिन सूर्य देव की विधि विधान से पूजा करते हैं. उनकी कृपा से आरोग्य, सुख, समृद्धि, संतान एवं धन-धान्य प्राप्त होता है. आइए जानते हैं रथ सप्तमी की तिथि,पूजा विधि के बारे में.
#RathaSaptami2022 #RathaSaptamiPujaVidhi